मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में किसी तरह कमी नहीं आ रही है और एक ही दिन कोरोना संक्रमण 7827 केस सामने आए हैं और वहीं 173 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 1243 मामले सामने आए हैं और इसके बाद मुंबई में कुल 92988 मामले हो गए हैं।

राज्य में कोरोना का कहर जारी है और एक दिन में कोरोना के  7827 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। हालांकि राज्य में अब तक140325 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए 1243 केस आए हैं और इसके बाद कुल मामलों की संख्या 92988 हो गई है। हालांकि मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 22540 है जबकि रविवार तक 5288 लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 254427 हो गई है। वहीं अभी तक 140325 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण से 10, 289 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22540 है जबकि अब तक यहां पर 5288 लोग मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं ठाणे भी कोरोना की चपेट में है और ठाणे में कोरोना वायरस के 61869 मामले मिले हैं औऱ इसमें से 33733 मामले सक्रिय हैं। यहां अब तक 26489 लोग ठीक हो चुके हैं और जबकि अब तक हुए हैं जबकि 1646 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राजभवन में पहुंचा कोरोना

दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है और राजभवन के 16 कर्मचारियों के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले राजभवन में दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन इसके बाद 100 कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया। जिसमें 14 कर्मचारी संक्रमित निकले हैं।