मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में कोरोना संक्रमण अब राजभवन में पहुंच गया है। राजभवन के 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेशन में रखने में फैसला किया है।  वहीं ये भी कहा जा रहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्यपाल अपने कोरोना टेस्ट कराएंगे। राजभवन में आठ दिन पहले दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि अब राजभवन में संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना के कहर के बीच राजभवन के करीब 100 स्टाफ की कोरोना जांच की गई और इसमें से 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि दो कर्मचारी पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के कहर के बीच में संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल है। वहीं राज्य में शनिवार को कुल 8139 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामलों ने आठ हजार के स्तर को पार किया है।

राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,46,600 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से गई है। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 223 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से 10,116 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य की राजधानी मुंबई में भी कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं और राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले 91,745 तक पहुंच गए हैं।

देश में आए रिकॉर्ड 28673 मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के नाम नहीं ले रहा है और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से  551 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8,49,553 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में 2,92,258 मामले सक्रिय हैं जबकि 5,34,621 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। वहीं इस महामारी से अभी तक 22,674 लोगों की जान गई है।