नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले साढ़े आठ लाख का आंकड़ा पूरा करने वाले हैं और नौ लाख की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाली रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और अब ये 62.93 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 29,089 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 8,79,447 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना प्रभावित शहरों में फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारियां चल रही हैं।


कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भीव शनिवार, रविवार को पूरे राज्य बंद करने का फैसला किया है। अब राज्य में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। हालांकि यूपी से पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया था। वहीं बिहार के 11 जिलों में लॉकडाउन जारी है। राज्य सरकार जिन जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है वहीं लॉकडाउन लगा रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 14 जुलाई से सात दिन तक लॉकडाउन का ऐलान किया है।

जबकि तमिलनाडु में मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में पाबंदियां 14 जुलाई तक बढ़ा दी हैं।  इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया था। इन शहरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं श्रीनगर के 67 क्षेत्रों में भी कोरोना लॉकडाउन शुरू हो गया है।  जहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 550 की मौत देश में कोरोना के कहर के बीच पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 500 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,187 तक पहुंच गई है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब 2,42,362 मामले सक्रिय हैं जबकि देश में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है और अब ये बढ़कर 62.93 हो गई है। जबकि देश में संक्रमण से मौत की दर 2.66 फीसदी है। जबकि देश में अब तक 5.3 लाख से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

बिहार में कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण स्थित काफी खराब होती जा रही है और राज्य में 1 ही दिन में कोरोना के 1000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। राज्य में रविवार को  1,266 कोरोना के नए मरीज मिले और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है। जबकि अभी तक 125 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।