कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों के मामले में देश अब इटली से आगे निकल चुका है और पूरी दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में अबतक 35,786 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के मामले में होने वाली मौतों के मामले में देश अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको से पीछे है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और देश में रोजाना करीब 45 से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामले 16 लाख के पार हो गए हैं वहीं अब तक 35 हजार से अधिक लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। जबकि देश में कोरोना से होने वाली मौत के मामले ने भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया है और देश पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों के मामले में देश अब इटली से आगे निकल चुका है और पूरी दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में अबतक 35,786 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के मामले में होने वाली मौतों के मामले में देश अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको से पीछे है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में कोरोना वायरस के मामले 1,639,350 हो चुके हैं। हालांकि कोरोना के कुल मामलों में 1,059,093 लोग संक्रमण से उबर गए हैं और 544,471 मामले सक्रिय हैं और उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल कोरोना के मामलों में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए 53 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में गुरुवार को कोरोना के 53,123 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं 775 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ जुलाई के महीने में देश में दस लाख से अधिक कोरोना के मामले में सामने आए हैं जबकि 30 जून तक देश में कुल 5.68 लाख मामले थे। वहीं देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख पार हो गई है। वहीं देश में रिकवरी और डेथ रेट अन्य देशों की तुलना में अच्छी है।
Last Updated Jul 31, 2020, 8:08 AM IST