नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या  7,19,665 हो गई है। वहीं देश में अब तक 4,39,948 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं।  जबकि इस वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 2,59,557 है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 20,160 मरीज जान जा चुकी है। वहीं बीएसएफ में 69 जवानों के संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1454 तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,15 करोड़ तक पहुंच गए है जबकि 5,36 लाख की मौत हो गई है।  वहीं जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल में कोरोना में कोरोना तेजी से फैल रहा है और एक ही दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में 69 जवान आए हैं और वहीं इसके बाद बीएसएफ में कुल संक्रमितों की संख्या 1454 तक पहुंच गई है। वहीं 852 जवान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और 595 मामले सक्रिय हैं। 

वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,665 तक पहुंच गई है जबकि 4,39,948 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है। जबकि इस वक्त देश में 2,59,557 मामले सक्रिय है। जबकि देश में 20,160 लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके है। जबकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,252 नए मामले सामने आए और इस दौरान 467 लोगों की जान संक्रमण से गई है।  

जबकि इस दौरान देश में 15,515 मरीज कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में पॉजिटिव रेट बढ़कर 9.21 हो गया है। इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1346 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19627 हो गई है।