कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य  में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 183 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4192 तक पहुंच गई है। वहीं इसी दौरान राज्य में छह लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हैं। पिछले दिनों राज्य के डाक्टरों और मेडिकल स्टॉफ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर संवेदनशील नहीं और वह मेडिकल स्टॉफ को जरूरी संसाधन मुहैया नहीं करा रही है।  वहीं राज्य में पिछले दिनों करीब 110 नर्सों ने नौकरी इस्तीफा दे दिया था। नर्सों का आरोप था कि सरकार उन्हें जरूरी संसाधन नहीं दे रही है और कोरोना संक्रमितों का इलाज करने को कह रही।  वहीं राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर राज्यपाल ने भी सरकार की आलोचना की थी। क्योंकि राज्य में धर्म संप्रदाय के लोग एकत्रित होकर मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे थे और राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

वहीं अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4192 पर पहुंच गई है।  वहीं पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में छह लोगों की मौत  कोरोना से हुई है वहीं 183 लोगों में संक्रमण पाया गया है। जानकारी के मुताबिक छह में से पांच लोगों की मौत कोलकाता से हुई है जबकि एक की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 217 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही ही राज्य में 2,325 सक्रिय मामले हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में सामने  आए 183 नए मामलों में से, 57 कोलकाता में, उत्तर 24 परगना जिले में 36, हावड़ा में 23, दक्षिण 24 परगना में 19 और बांकुरा में 12 लोगों में संक्रमण  पाया गया है।  बांकुरा के 12 संक्रमित प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से राज्य लौटे हैं।