देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है और देश में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,75,799 तक पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नए रिकार्ड बना रहे हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 708 मरीजों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना के कुल 14,35,453 मामले तक पहुंच गए हैं। जबकि देश में 4,85,114 मामले सक्रिय है और अभी तक देश में 9,17,568 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि अभी तक इस महामारी के कारण 32,771 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र बना हुआ है अव्वल
देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है और देश में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 3,75,799 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिसके बाद राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।
दिल्ली में कम हुए मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। राज्ाय में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1075 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.30 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 141875 मरीज इस संक्रमण से उबर गए हैं। दिल्ली मरीजों ठीक होने की दर अब 87.95 प्रतिशत हो गई है।
Last Updated Jul 27, 2020, 10:42 AM IST