नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है और राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24  घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2914 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले 52 दिनों के उच्चतम स्तर परपहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 2914 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,220 तक पहुंच गई है। राज्य में इस दौरान 13 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए 2914 मामले सामने आए हैं और 3 मरीजों ने दम कोरोना संक्रमण के कारण तोड़ा है। राज्य में 27 जून को कोरोना के 2948 मामले सामने आए थे वहीं राज्य में कोरोना के नए  मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,220 हो चुकी है।

राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में पिछले  24 घंटे में रिकॉर्ड कुल 36,219 नमूनों की जांच हुई है और इसमें आरटीपीसीआर के 8488 और एंटीजन के 27,731 टेस्ट शामिल हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,017 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर में गिरावट आई है और ये  87.39 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 10.17 फीसदी है। इसके अलावा राज्य में मरने वालों की दर 2.43 फीसदी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4513 हो चुका है और इस दौरान 1751 लोग ठीक हुए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक राज्य में 1,61,865 मरीज ठीक हुए हैं।