कोरोना वायरस को देखते हुए देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है। केन्द्र सरकार ने भी सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। हालांकि अन्य देशों की तुलना में भारत में हालात ज्यादा खराब नहीं है। लेकिन केन्द्र सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अब पूरे देश में देखा जा रहा है। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आधा उत्तर बंद हो गया है और वहीं दक्षिणी राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल और सार्वजनिक स्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं सांस्कृतिक और सरकारी कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है।
कोरोना वायरस को देखते हुए देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है। केन्द्र सरकार ने भी सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। हालांकि अन्य देशों की तुलना में भारत में हालात ज्यादा खराब नहीं है। लेकिन केन्द्र सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। कई राज्यों ने कोरोना वायरस को माहमारी घोषित कर दिया है। बहरहाल बिहार में भी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
वहीं राज्य में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके सात ही राज्य सरकार ने सरकारी पार्क, चिड़ियाघरों, सिनेमाहॉल को 31 मार्च तक बंद रखने आदेश दिया है। बिहार सरकार ने बिहार दिवस के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।
यूपी, हरियाणा में भी स्कूल कॉलेज बंद
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को 22 मार्च तक बंद किया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद राज्य सरकार सतर्क है।
वहीं हरियाणा में भी राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 5 जिलों के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिया है। कर्नाटक में भी राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज, मॉल और मैरेज हॉल को एक हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Last Updated Mar 14, 2020, 10:23 AM IST