राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अस्सी लाख तक पहुंचने वाली है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 3,705 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में रिकॉर्ड 57 संक्रमितों की मौत हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और रोजाना कोरोना के मामलों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है और गुरुवार (30 जुलाई) को एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,705 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक ही दिन में सबसे ज्यादा 57 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अस्सी लाख तक पहुंचने वाली है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 3,705 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में रिकॉर्ड 57 संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,649 है जबकि राज्य में अब तक 46,803 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्ततालों से छुट्टी दे दी गई है। जबकि राज्य में अब तक 1,587 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 32,649 सक्रिय मामलों में से 7,198 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 1,112 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। राज्य में 29 जुलाई को 88,966 नमूनों की जांच की गई और जिसमें से 51,484 एंटीजन और बाकि आरटी-पीसीआर और टुनेट मशीन के जरिए टेस्ट किए गए हैं। प्रसाद ने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 22,09,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 24 जून से 30 जुलाई के बीच 16 लाख नमूनों की जांच हुई है।
वहीं राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोविड फंड में अब तक कुल 412 करोड़ रुपए सहायता मिली है और इसका उपयोग 200 करोड़ मेडिकल उपकरण और दवाइयों के लिए और 153 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए खर्च किया गाय है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 1,60,369 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है और 65000 वाहनों को सीज़ किया गया है। जिसमें से राज्य सरकार को लगभग 55 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
Last Updated Jul 30, 2020, 7:23 PM IST