देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,13,812 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना के मामले रोजाना एक लाख की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और इस दौरान 1065 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,13,812 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले सामने आए हैं और 1065 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 41,13,812 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के 8,62,320 मामले सक्रिय हैं। जबकि देश में 31,80,866 मरीज कोरोना से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके अलावा देश में अब तक 70,626 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। फिलहाल 40 लाख मामलों के बाद देश विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया। अब संक्रमण के मामले में केवल अमेरिका ही भारत से पहले है जबकि भारत ने संक्रमण का मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं जानकारों का मानना है कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका को इस महीने पीछे छोड़ सकता है। अमेरिका में कोरोना के 6149289 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक 186786 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 फीसदी हैं और रिकवरी दर 77.30 फीसदी से ज्यादा हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। वहीं देश में कोरोना महामारी के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। जहां पिछले 24 घंटों के दौरान के रिकॉर्ड 20800 मामले सामने आए हैं।
Last Updated Sep 6, 2020, 12:29 PM IST