नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि देश में कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़कर 3 करोड़ के पार हो गई है।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है और महज एक ही दिन में 7,31,697 नमूनों का परीक्षण किया गया है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि कुल 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण 16 अगस्त तक किया जा चुका है और एक दिन 7,31,697 नमूनों के साथ किया गया है। वहीं देश में रोजाना टेस्ट  करने की क्षमता को प्रतिदिन 10 लाख परीक्षण करने की रणनीति  पर काम किया जा रहा है। देश में पिछले 16 जुलाई तक 2 करोड़ टेस्ट किए गए थे और एक ही महीने में एक करोड़ टेस्ट किए गए हैं। वहीं 16 अगस्त तक तीन करोड़ किए जा चुके हैं।

इस साल जनवरी में पुणे के एक लैब थी लेकिन इनकी संख्या बढ़कर 1,470 हो गई है। इस में सरकारी क्षेत्र में 969 लैब और 501 निजी लैब शामिल हैं। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 57,981 मामले सामने आए हैं और इसके बाद सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,47,663 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50,000 के पार पहुंच गई। वहीं देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़ी है और अब तक 19,19,842 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में रिकवरी की दर 72.51 फीसदी तक पहुंच गई है।