मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और अब तक राज्य में 186 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है वहीं राज्य में अब तक करीब 19000 पुलिसकर्मी कोरोनो संक्रमित हो चुके हैं।  वहीं राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आ रही है।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने में असफल हुए हैं और पिछले छह महीनों के दौरान राज्य में 186 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसमें 16 पुलिस अधिकारी हैं। राज्य में अब तक 2,050 पुलिस अधिकारियों समेत 18,890 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ है और इसमें 14,975 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर घट लौट आए हैं, जबकि  3,729 पुलिसकर्मी इलाज करा रहे हैं और इसमें 461 अधिकारी शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 485 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 1 पुलिसकर्मी की मौत कोरोना से हो गई है।

 असल में राज्य में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल रही है और कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और त्योहारों के कारण पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं अकेले मुंबई में 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी  कोरोना की चपेट में आए हैं और इसमें 4,489 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं। 70 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।  पुलिस विभाग का कहना है कि राज्य में कई पुलिसकर्मी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं और इसमें ड्यूटी के अनिश्चित घंटे, व्यायाम की कमी, स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के कारण पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं।