नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख पार हो गए हैं वहीं भारत कोरोना संक्रमम के मामलों में अभी भी अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बना हुआ है। वहीं देश में 20 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 21 दिन पहले देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख थी और देश में पिछले 21 दिनों में कोरोना वायरस के दस लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में 16 जुलाई को 10 लाख कोरोना के मामले थे और जो अब बढ़कर 20 लाख पार हो गए हैं। इन दस लाखों मामलों में ज्यादातर मामले आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के हैं, जो कुल मामलों में करीब 42 फीसदी मामले हैं।

देश में गुरुवार को 62088 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2022730 हो गई। वहीं देश में 22.7 दिन में कोरोना के मामले दो गुने हो गए हैं। जबकि अमेरिका में ये गति 60.2 दिन और ब्राजील 35.7 दिन है। माना जा रहा है कि अगर देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत कोरोना संक्रमण का मामलों में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। 

फिलहाल माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में देश में कोरोना वायरस के मामले 30 लाख की संख्या पार कर जाएंगे जबकि अमेरिका में फिलहाल कोरोना वायरस के 4,993,508 मामले और ब्राजील में 2,873,304 मामले  हैं। 

देश में अब तक 41 हजार लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 41 हजार पार हो गई है। वहीं देश में गुरुवार को 898 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है इसके बाद देश में मौत आंकड़ा 41,633 पहुंच गया। हालांकि देश में मृत्यु दर में गिरावट आई है और अब ये घटकर 2.07 फीसदी पर आ गई है जबकि दुनिया में ये दर 3.75 फीसदी से कम है। वहीं अमेरिका में मृत्युदर जहां 5.72 फीसदी है जबकि ब्राजील में 3.81 फीसदी है।