नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में कोरोना मामलों की संख्या 35,000 पार हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35743 तक पहुंच घई है। जबकि अभी तक 8,889 लोग ठीक हो गए हैं।  वही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1147  तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 35743 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,147 तक पहुंच गया है। जबकि 8,889 लोग इस घातक बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल  से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में लॉकडाउन-3 तीन मई को खत्म होने वाला है। हालांकि ये साफ नहीं है कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाएगी या फिर इसे खत्म कर दिया जाएगा।

हालांकि पिछले दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्यों सीएम के साथ जो वीसी हुई थी। उसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को समाप्त करने की मांग की थी।  देश में अभी भी महाराष्ट्र कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है। जबकि गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में संक्रमितो की संख्या दो हजार से ज्यादा है जबकि महाराष्ट्र में संक्रमतों की संख्या 10 हजार पार हो गई है।