नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3320 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं चौकाने की बात ये है कि देश में पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या रोजाना 3 हजार के पार हो रही है। देश में संक्रमितों की संख्या 59,662 पहुंच गई है जबकि17,847 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक  1,981 लोगों की संक्रमण से हुई है।

देश में संक्रमितों की संख्या 60,000 के करीब पहुंच गई है। वहीं एक ही दिन में शनिवार को 3,300 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं इस दौरान 95 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 17,847 मरीज ठीक हो चुके हैं और सभी राज्यों में वायरस के 39384 मामले हैं।

महाराष्ट्र कोरोनोवायरस संक्रमणों की संख्या के मामले में अन्य सभी राज्यों से आगे हैं और राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ गए हैं। अभी तक राज्यसरकार मामलों को रोकने में विफल रही है। राज्य के मुंबई और पुणे में महाराष्ट्र के लगभग 90% मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19,063 तक पहुंच गई जबकि अब तक 731 मरीजों की मौत घातक संक्रमण  से हुई है। इस महामारी से प्रभावित दूसरा राज्य गुजरात है।

जहां पिछले 24 घंटों में लगभग 3,00 नए  मामले सामने आए हैं जबकि अभी  तक कुल 7,402 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं 449 लोगों की मौत हुईं है। वहीं दिल्ली में 6,318 मामले सामने आए हैं और  संक्रमण से 68 मौतें हुई हैं। वहीं तमिलनाडु में 6,009 पॉजिटिव केस और  40 मौतें कोरोना से हुई हैं जबकि, राजस्थान में कुल 3,579 पॉजिटिव केस और 101 मौतें हुई हैं।