नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और देश ने कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 लाख पार होगी है।  वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि एक ही दिन में कोरोना से 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए  हैं और इसके साथ ही कोरोना के कारण देश में 1201 और लोगों की मौत हुई हैं। देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,59,985 तक पहुंच गई है। इसमें 9,58,316 मामले सक्रिय हैं और 36,24,197 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।  वहीं देश में 1203 लोगों की मौत होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 77,472 हो गया।

वहीं देश अब कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है।  पिछले हफ्ते ही भारत ने ब्राजील को कोरोना संक्रमितों की सख्या के मामले में पीछे छोड़ा था। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 6,636,247 है और 197,421 मौतें कोरोना संक्रमण  के कारण हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में सामने आए करीब 25 हजार मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,15,681 हो गई। वहीं राज्य में इस दौरान 393 रोगियों की मौत कोरोना से हुई है और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है।