बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना संक्रमण के मामले में बेंगलुरु मुंबई और चेन्‍नै को भी पीछे छोड़ देगा। वहीं मुंबई, चेन्‍नै, पुणे और ठाणे के बाद बेंगलुरु देश का पांचवां शहर बन गया जहां एक लाख से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई की तुलना में महज बीस दिनों में बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण के दोगुने मामले सामने आए हैं। 

राज्य की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले 20 दिनों में जहां मुंबई में कोरोना के मामलों में 16 फीसदी का उछाया आया है वहीं चैन्नई में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी 30 फीसदी हुई है। वहीं बेंगलुरु में रेकॉर्ड 80 फीसदी मामले बढ़े हैं। फिलहाल बेंगलुरु देश का पांचवाराज्य बन गया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के पार हुए हैं। इससे पहले मुंबई, चेन्‍नै, पुणे और ठाणे के बाद बेंगलुरु देश का पांचवां शहर बन गया है। वहीं  माना जा रहा है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले में बेंगलुरु मुंबई और चेन्‍नै को पीछे छोड़ देगा। वहीं

कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे केस

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार मामले  बढ़ रहे हैं और देश में आठ राज्‍य ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु को छोड़कर आंध्र प्रदेश में कर्नाटक से ज्यादा मामले हैं।