नई दिल्ली। भारत ने आज चीन में रहने वाले चीनी यात्रियों और विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। चीनी में इस वायरस से अभी तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि 14,562 लोग संक्रमित हैं। ये वायरल भारत, अमेरिका और बिट्रेन समेत 25 देशों में फैल रहा है।

भारत सरकार ने शनिवार तड़के ही पहली उड़ान में 324 भारतीयों को चीन से निकाला है। इसमें 323 भारतीयों और सात मालदीव के नागरिकों को वापस भारत लाया गया है। भारत सरकार ने कोरोनोवायरस को देखते हुए नागरिकों को निकालने वुहान में स्पेशल विमान भेजा था। जिसके जरिए इन लोगों को वहां से निकाला गया है। फिलहाल भारत सरकार ने चीनी यात्रियों के लिए दिए जाने वाले ई-वीजा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

फिलहाल भारत सरकार का ये आदेश चीनी पासपोर्ट धारकों और चीनी लोगों पर लागू होगा। इस आदेश के तहत कहा गया है कि भारत आने वाले सभी लोग बीजिंग में भारत के दूतावास या शंघाई या ग्वांगझू में भारतीय वाणिज्य दूतावास और साथ ही इन शहरों में भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। कोरोनोवायरस से प्रभावित वुहान शहर से सात मालदीव के नागरिकों के एक दूसरे बैच को वहां से एयरलिफ्ट किया। अभी तक कुल संख्या 654 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल में उपन्यास कोरोनावायरस के दूसरे मामले की पुष्टि  की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि यह 'प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दूसरा मामला सामने आया है। हालांकि इससे पहले एक मामला सामने आया था और जिसकी जांच चल रही है।फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गई हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने गुरुग्राम में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए सेंटर खोला है। ताकि उनका वहां पर जांच की जा सके।