दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दो लोगों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बिना हेलमेट लगाए युवक-युवती को ट्रैफिक पुलिस ने बेर सराय में रोका। पुलिस का कहना है कि रोके जाने से दोनों भड़क गए और एएसआइ के साथ हाथापाई की। उन पर ट्रैफिक पुलिस की चालान मशीन को तोड़ने की कोशिश करने का भी आरोप लगा है। ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस थाने में युवक-युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 साल के विनय खन्ना और उसकी दोस्त ऋचा शर्मा के तौर पर ही है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, दोनों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका था। इसके बाद कार्रवाई का वीडियो बनाया जा रहा था। इससे दोनों भड़क गए और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। इसके बाद ऋचा ने पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की। इसके बाद पीसीआर को कॉल किया गया। जब पीसीआर मौके पर पहुंची तब भी दोनों पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने में लगे हुए थे। दोनों चालान काटने नहीं दे रहे थे। 

"

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘दोनों को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ आईपीसी की तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।’ यह पहली बार नहीं है जब किसी ने यातायात नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए बदसलूकी की हो। इसके पहले भी हेलमेट न पहनने पर चालान कर रहे एक पुलिसकर्मी पर एक महिला ने ईंट फेंक दी थी।