गो-तस्करों की इस करतूत को देख हैरत में पड़ जाएंगे आप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली कस्बे में गो-तस्करों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। इन्होंने ट्रक में गो-वंश को ऐसी जगह पर छुपाया हुआ था जहां किसी आम आदमी को अंदेशा भी ना हो पाए। पुलिस ने इनकी हरकत का खुलासा करते हुए पांच तस्करों को धर दबोचा है। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली कस्बे में गो-तस्करों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। इन्होंने ट्रक में गो-वंश को ऐसी जगह पर छुपाया हुआ था जहां किसी आम आदमी को अंदेशा भी ना हो पाए। पुलिस ने इनकी हरकत का खुलासा करते हुए पांच तस्करों को धर दबोचा है। 

पुलिस ने ट्रक को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ट्रक को भगाने लगा। पुलिस ने कांटा सडक पर फेंक दिया जो ट्रक के एक टायर में फंस गया बावजूद इसकेद ट्रक चालक पंचर ट्रक को एक किलोमीटर तक भगा कर ले गया। ट्रक रूका तो उसमें सवार एक तस्कर फरार हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने भाग कर पकड़ लिया। 

आरोपी के पकड़े जाने के बाद जब ट्रक की जांच की तो पहले तो पुलिस को पीछे से ट्रक खाली लगा लेकिन गायों व बैलों की आवाज ट्रक से आने पर जब जांच की तो पता चला कि तस्करो ने ट्रक के बीच में प्लेट लगाकर उसे कंटेनर का रूप दे रखा था। ट्रक के अगले हिस्से के ठीक पीछे प्लेट काट कर बनाए गए कंटेनर में पुलिस ने पांच गोवंश को बरामद कर लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी गौ ऐसे ही गो-तस्करी को पहले भी अंजाम दे रहे थे।

Related Video