गावं वालों ने गो-तस्कर को पकड़ उसका सिर मुड़वा दिया (वीडियो)

हरियाणा में आए दिन गो-तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के सोहटी गांव का है। यहां ग्रामीणों ने एक गो-तस्कर को पकड़ कर उसका सिर मुंडवा दिया। आरोपी गो-तस्कर कबूल कि वो गाय को दिल्ली ले जा रहा था।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

हरियाणा में आए दिन गो-तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के सोहटी गांव का है। यहां ग्रामीणों ने एक गो-तस्कर को पकड़ कर उसका सिर मुंडवा दिया। आरोपी गो-तस्कर ने कबूल कि वो गाय को दिल्ली ले जा रहा था।

तस्वीरें सोनीपत के शदपुर चौकी की हैं। वीडियो में आपको एक युवक आधा सिर मुंडवाए हुए नजर आ रहा है। युवक खुद को कबूल कर रहा है कि वह गोवंश को यहां से दिल्ली ले जाता था। ग्रामीण सिर्फ इसे ही पकड़ सके जबकि इसके बाकी साथी गोवंश से भरा हुआ ट्रक लेकर भागने में कामयाब हो गए। गांव के प्रधान ने बताया कि गो-रक्षा दल की तरफ से सूचना मिली थी कि गो-तस्करी की जा रही है। उसी के आधार पर गांव के पास नाका लगाया गया और इस गोःतस्कर को पकड़ा गया। 


मौके पर पहुंचे डीएसपी हरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने एक गो-तस्कर को पकड़ा है और गोवंश को पकड़ने की कोई सूचना नहीं है।

Related Video