फिरोजाबाद में ट्रेन की टक्कर से गोवंश की मौत

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप आज शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों की चपेट में आने से आधा दर्जन गोवंश कट गए। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

इस वजह से कई गाड़ियां प्रभावित हुई।  गोवंश कटने की सूचना पर रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया इस बीच शताब्दी के इंजन में फंसे गोवंश को निकालने के लिए लगभग 30 मिनट शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। 
इसकी वजह से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गरीब रथ और माल गाड़ियां प्रभावित हुई जिन्हें रेल प्रशासन ने लूप लाइन से डायवर्ट कर उन्हें रवाना किया।  शताब्दी के इंजन से गोवंश को निकलने के बाद इंजन को पूरी तरह से चेक करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। 
इस बीच कई गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। आए दिन इस तरह की घटनाओं से रेल प्रशासन काफी परेशान है ट्रैक पर आवारा गोवंश को कटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिससे जहां यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं रेलवे विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। 
इसके साथ ही साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। 
 

Related Video