असल में भोपाल पुलिस ने लोगों को राहत देने के लिए स्मार्ट यलो कार्ड योजना को शुरू किया है। इसके तहत अगर धारकों को पुलिस चेक पॉइंट पर रोकती है तो यह यलो कार्ड दिखाने के बाद आपको आसानी से ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा और आपको किसी भी तरह के दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली। अगर आप ट्रैफिक की रोज होने वाली चेकिंग से बचना चाहते हैं तो आपके लिए भोपाल पुलिस ने स्मार्ट यलो कार्ड योजना को शुरू किया है। लिहाजा इस कार्ड के जरिए आप गाड़ी के लिए जरूरी कागजों को रखने की झंझट से बच सकते हैं। इसके साथ ही इस कार्ड के जरिए आप समय भी बचा सकते हैं।
असल में भोपाल पुलिस ने लोगों को राहत देने के लिए स्मार्ट यलो कार्ड योजना को शुरू किया है। इसके तहत अगर धारकों को पुलिस चेक पॉइंट पर रोकती है तो यह यलो कार्ड दिखाने के बाद आपको आसानी से ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा और आपको किसी भी तरह के दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है। हालांकि इससे पहले ये कार्ड जिला स्तर पर मान्य था और अब प्रदेश स्तर पर लागू किया जाएगा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान ये कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने से मुक्ति दिला सकता है।
लिहाजा इसके लिए स्मार्ट यलो कार्ड योजना लागू की है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस भोपाल ने स्मार्ट यलो कार्ड योजना की शुरूआत की थी और इसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए भोपाल पुलिस अब लोगों को सोशल मीडिया पर यह कार्ड बनवाने के लिए संदेश भी भेज रही है और मोहल्ले और कॉलोनियों में जाकर कैंप लगाकर लोगों के लिए कार्ड बनाने की है। पुलिस का कहना है कि कार्ड बनवाने के लिए वाहन का बीमा होना जरूरी जो लोग यलो कार्ड बनवाना चाहते हैं, उनका गाड़ी का बीमा जरूरी है और इसके बगैर कोई कार्ड नहीं बन सकेगा।
पुलिस ने इसके लिए कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये शुल्क रखा है और इस कार्ड की वैधता एक साल के लिए होगी। ये कार्ड पीले रंग का एटीएम के आकार का लेमिनेटेड कार्ड होगा और इसमें दो क्यूआर कोड होंगे, एक में वाहन और वाहन मालिक की डिटेल और दूसरे में वाहन मालिक के पते और संपर्क की जानकारी होगी। वहीं कार्ड पर वाहन मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, यलो कार्ड सीरियल नंबर, लिखा है और साथ ही में भोपाल पुलिस का मोनो, जारी करने वाले पुलिस अधिकारी के डिजिटल साइन होंगे।
Last Updated Nov 3, 2020, 8:46 PM IST