उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जरी सी चूक हो जाती तो एक शख्स की खोपड़ी मगरमच्छ के जबड़ों के बीच पीस जाती। उस शख्स को जान से हाथ धोना पड़ता। पर घटना कुछ ऐसी घटी की पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया। भीड़ जमा हो गई।

उदय सागर लेक के लकड़ावास गांव का है मामला

यह मामला उदयपुर जिले के उदय सागर लेक के नजदीक लकडावास गांव का है। सुबह का समय था। एक 7 से 8 फीट का मगरमच्छ लेक से निकलकर गांव में घुस आया और कार के नीचे जाकर आराम फरमाने लगा। आप तो जानते ही हैं कि गांव के लोगों की नींद तड़के खुल जाती है। 

कार के नीचे का नजारा देख निकल गई चीख

कार मालिक और उसका परिवार भी तड़के जग गया। शख्स को कार की सफाई का ध्यान आया तो वह कार के नजदीक पहुंचा तो देखा कार के नीचे से आवाजें आ रही थी। उसे लगा कि कोई स्ट्रीट डॉग कार के नीचे घुस आया है। वह उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। कार के नीचे झुका। नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। 

रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को उदय सागर लेक में छोड़ा

कार मालिक ने कार के नीचे एक भारी भरकम मगरमच्छ देखा। मगरमच्छ भी अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से उसे देख रहा था। यह देखकर कार मालिक के पसीने छूट गए। वह ऐसा सदमे में आया कि अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा था। फिर किसी तरह खुद को कंट्रोल किया और मदद के लिए दौड़ पड़ा। गांव वालों को बुलाकर लाया। कुछ देर में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। घंटे भर की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वहां से ले जाया गया और फिर वापस उदय सागर लेक में छोड़ दिया गया।