रामेश्वरम। अगर आपने अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' देखी तो है तो उसमें कौआ बिरयानी का जिक्र था। लेकिन तमिलनाडू के रामेश्वरम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जो चिकन के नाम पर कौवों का गोश्त बेच रहे थे। इन लोगों के पास से कई पक्षियों का गोश्त बरामद किया गया है। ये लोग ढाबों पर कौवों का गोश्त बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो कौवों को मार रहे थे और उनके मांस को चिकन के स्टालों को बेच रहे थे।

बॉलीवुड फिल्म 'रन' के 'कौवा बिरयानी'  के शॉट को तो आप शायद नहीं भूले होंगे। लेकिन तमिलनाडू के रामेश्वरम में दो लोगों ने हालांकि कौवा बिरयानी तो नहीं बनाई। लेकिन कौवों को मार कर वह उसे चिकन के नाम पर चिकन की दुकानों पर बेचने लगे। लिहाजा इन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 150 मृत पक्षियों को भी जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय मंदिर के तीर्थयात्रियों ने देखा कि मंदिर में चढ़ाए गए चावल को खिलाते ही कौवे मर रहे हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन से की। इसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने प्रशासन से संपर्क किया। इसके बाद इसकी जांच शुरू हुई। इसमें अफसरों ने पाया कि कौवों की मौत शराब में मिश्रित लेड वाले खाने के कारण हो रही है। इन कौवों के मरने के बाद उन्हें स्थानीय मांस चिकन स्टालों को बेचा जा रहा है।

सड़क के किनारे लगने वाले स्टॉल चिकन के साथ कौवा का मांस मिलाते हैं। जिसके बाद ये मामला सामने आया। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। हालांकि तीन साल पहले मुंबई में इसी तरह का एक मामला सामने आया था जहां पर आवारा कुत्तों को मार कर चिकन के विकल्प के रूप में होटलों में खपाया जा रहा था।