अवंतीपोरा में बनाया गया निशाना। 40 जवानों के भी घायल होने की खबर। जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी।
रोहित गोजा की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सीआरपीए के काफिले पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 40 जवान शहीद ने गए। 40 अन्य के घायल होने की खबर है। हमलावर ने आईईडी भरी एक कार की मदद से काफिले को निशाना बनाया। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
सूत्रों के अनुसार, काफिले से टकराई कार के ड्राइवर की पहचान आदिल अहमद दार के रूप में हुई है। वह पुलवामा के काकापोरा के गुंडीबाग का रहना वाला है। आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था।
सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इस काफिले में 78 गाड़ियां शामिल थीं। सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन की बस पर आईईडी से हमला हुआ जबकि 35वीं और 179वीं बटालियन पर आतंकियों ने गोलीबारी की और ग्रेनेड दागे। आतंकी वारदात के बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवंतीपोरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हमले में घायल जवानों का इलाज लगातार जारी है और एजेंसियों के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
"
जैश आतंकी का कबूलनामा"
"
इस बीच, सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी है। राष्ट्रीय सूचना सलाहकार अजीत डोभाल को भी घटना का ब्यौरा दिया गया है। जल्द ही इसे लेकर एक बैठक होने जा रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पुलवामा जाएंगे। इस बीच, भूटान दौरे पर गए गृह सचिव को वापस बुला लिया गया है।
सीआरपीएफ के आईजी जुल्फिकार हसन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच कर रही है। घायल जवानों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है और विस्फोट स्थल पर छानबीन की जा रही है। दर्जनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर अवंतीपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। यह जगह श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर है।
बस में सवार थे 42 जवान, 40 शहीद
Last Updated Feb 14, 2019, 8:03 PM IST