भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- भाग्य साथ देगा, यात्रा पर जाना पड़ सकता है, धर्म में अभिरुचि कम होगी, उत्साह बना रहेगा।
वृष- जल से खतरा हो सकता है, स्त्री के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है, मन विचलित रहेगा।
मिथुन- ऐच्छिक कार्य संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा, पेट में किसी तरह का कष्ट हो सकता है, विवाद से बचें।
कर्क- आपको आगे करके कुछ लोग गलत काम करवा सकते हैं, सावधान रहें, सतर्क रहें, शीत से बचें।
सिंह- विद्या बुद्धि में कमी आ सकती है, श्रेष्ठ जनों से अपमानित होना पड़ सकता है, मित्रों से मुलाकात होगी।
कन्या- पराक्रम से किए कार्यों में त्रुटि हो सकती है, वाहन सुख में कमी रहेगी, महिला से लाभ होगा।
तुला- दूरस्थ यात्रा की योजना पर कार्य होगा, भाग्य उत्तम रहेगा, लाभ होगा, प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
वृश्चिक- रक्त विकार से परेशानी हो सकती है, महिला से तनाव मिल सकता है, शत्रु प्रबल हो सकते हैं।
धनु- मन चंचल रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावट आ सकती है, सिर में दर्द हो सकता है।
मकर- कार्य में आलस्य आपके लिए ठीक नहीं है, सतर्क रहें, किया गया पुरुषार्थ फलदायी रहेगा।
कुंभ- अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, वाहन की प्राप्ति हो सकती है, खरीदारी करेंगे, धन लाभ के योग हैं।
मीन- स्वास्थ्य ढीला रहेगा, हड्डी से संबंधित कष्ट हो सकते हैं, धर्म में अभिरुचि रहेगी।
Last Updated Jun 17, 2019, 12:00 PM IST