नई दिल्ली। पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट और इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बने दानिश कनेरिया ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उन पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया था लेकिन उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। हालांकि कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की तारीफ की है। हालांकि अभी तक कनेरिया ने उन खिलाड़ियों का नाम उजागर नहीं किया है, जिन्होंने कनेरिया के साथ भेदभाव किया था।

कनेरिया ने कहा कि उन्हें कई  बार निशाना बनाया गया था और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया था। लेकिन उन्होंने दबाव के बावजूद कभी धर्म परिवर्तन की जरूरत नहीं समझी। क्योंकि उन्हें अपने धर्म पर पूरी आस्था है। कनेरिया ने कहा कि हिन्दू होने के कारण उनके साथ खिलाड़ी उनके साथ खाना नहीं खाते थे और उनके साथ भेदभाव करते थे। हालांकि शोएब अख्तर ने भी कनेरिया की बात का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे और कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे।

अख्तर ने ये भी कहा कि उनके साथ खिलाड़ी कनेरिया को लेकर उन पर भी दबाव बनाते थे कि वह कनेरिया के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए। स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध झेल रहे कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपील भी की थी, लेकिन पीसीबी ने हिंदू होने के नाते उनकी अपील को खारिज कर दिया है। हालांकि कनेरिया के बयान के बाद पीसीबी ने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं। हालांकि करेनिया के मामले की शुरूआत शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए की है।

अख्तर ने इस मामले का खुलासा किया है और इसके बाद कनेरिया ने इस सच्चाई को दुनिया को बताया है। हालांकि अभी तक कनेरिया ने उन खिलाड़ियों का नाम उजागर नहीं किया है, जिन्होंने उनके साथ भेदभाव किया है। हालांकि कनेरिया ने कहा कि मुझे हिन्दू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हिंदू होने के बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मेरा पक्ष लिया और मेरे धर्म के बावजूद मेरा समर्थन किया।