पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स के एकाउंट में सेंध लगी है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद यूजर्स की सुरक्षा में सेंध लगाने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। आशंका है कि इसमें बड़ी संख्या में भारतीय फेसबुक एकाउंट भी शामिल हैं। जुकरबर्ग के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी द्वारा उठाए गए सुरक्षात्मक कदमों से 4 करोड़ अन्य लोगों के भी अकाउंट प्रभावित हुए हैं। 

फेसबुक के मुताबिक, हमलावरों ने यूजर्स के लॉग इन रहने के लिए कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल 'की' ( कुंजी) चुराकर उन एकाउंट्स पर नियंत्रण करने की क्षमता हासिल कर ली थी। फेसबुक ने प्रभावित हुए पांच करोड़ यूजर्स को लॉग आउट कर दिया और साथ ही चार करोड़ अन्य यूजर्स को भी लॉग आउट कर दिया, जिनके अकाउंट हैक होने की आशंका थी। हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि यूजर्स को अपना फेसबुक पासवर्ड बदलने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ दोबारा लॉग इन करना होगा।

दुनिया भर में फेसबुक के 2 अरब से अधिक यूजर्स हैं, जिनमें सर्वाधिक 27 करोड़ यूजर्स भारतीय हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि उसे पता नहीं कि इन हमलों के पीछे कौन है या वे कहां से हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि हमलावरों के पास निजी संदेश या किसी के अकाउंट पर पोस्ट देखने की क्षमता थी लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया।

जकरबर्ग ने बताया कि मंगलवार शाम को फेसबुक की इंजीनियरिंग टीम ने 5 करोड़ अकाउंट्स पर हैकरों के इस हमले का पता लगाया। हैकरों ने फेसबुक पर 'व्यू एज' फीचर में खामी का फायदा उठाया। इस फीचर के तहत कोई यूजर यह देख सकता है कि उसकी प्रोफाइल दूसरे की आईडी के जरिये देखने पर कैसी दिखाई देती है। 

जुकरबर्ग के मुताबिक हैकर्स ने 'व्यू एज' फीचर के जरिये फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिए। ये एक प्रकार की डिजिटल 'की' हैं जिससे हैकर उन एकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे। जुकरबर्ग ने कहा, 'हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है। फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर 'व्यू एज' फीचर को हटा लिया है।' 

इस खुलासे के बाद फेसबुक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। (इनपुट भाषा से भी)