बहन से छेड़खानी करने के आरोपी की हत्या

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में बीती 20 तारीख को युवक की लाश गला कटी हुई अवस्था में मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की लाश स्थानीय रोहित नाम के युवक की थी।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में बीती 20 तारीख को युवक की लाश गला कटी हुई अवस्था में मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की लाश स्थानीय रोहित नाम के युवक की थी। 
तफ्तीश में सामने आया कि रोहित अपने दोस्त आकाश की बहन पर गलत निगाह रखता था। और इसी बात को लेकर आकाश से उसका झगड़ा भी हो चुका था। इसी एंगल पर पुलिस ने आकाश से पूछताछ की तो पता चला कि आकाश और उसके एक दूसरे दोस्त शिवम ने मिलकर रोहित की हत्या कर दी थी । आकाश इस बात से आग बबूला हो गया था कि रोहित ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की है। यह बात आकाश की बहन ने उसे बताई थी। 
बहन से छेड़खानी से नाराज होकर आकाश ने राहुल की हत्या कर दी। आकाश और शिवम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Related Video