
जंगल में मिला जला हुआ शव
मौके से लोगों को दो सिम और शराब की बोतल बरामद हुई है। शव के पास ही मृतक का कपड़ा भी मिला है। अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 15 से 18 वर्ष थी।
मथुरा—उत्तर प्रदेस के गोवर्धन थाने के गांव सकरवा के जंगल में एक किशोर का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से लोगों को दो सिम और शराब की बोतल बरामद हुई है। शव के पास ही मृतक का कपड़ा भी मिला है। अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 15 से 18 वर्ष थी।