स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 82,369 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि देश में 86,422 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 7,964 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 5,000 के करीब पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,964 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 265 लोगों की मौतों कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद में कोरोना के सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 1,73,763 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,971 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 82,369 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि देश में 86,422 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 7,964 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 5,000 के करीब पहुंच गई है। देश में कोरोनो का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल 62,228 और 2,098 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं अभी तक तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है। तमिलनाडु दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 154 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दिल्ली में 17,386 मामले और 398 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि गुजरात 15,934 संक्रमित और 980 मौतें हुई हैं वहीं राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 8,365 तक पहुंच गई है जबकि 184 लोगों की मौत हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में भी 7,645 मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से 334 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 7,284 मामले सामने आए हैं और 198 लोगों की मौत हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में रिवकरी दर में इजाफा हुआ है और ये 47.40 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,264 लोग जानलेवा संक्रमण से उबर चुके हैं। फिलहाल देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने जा रहे है। वहीं माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन का पांचवां चरण भी शुरू हो जाएगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि देशभर में 28 लाख से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 1,15,364 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
Last Updated May 30, 2020, 1:09 PM IST