पटना। बिहार में आकाशीय बिजली एक बार फिर आफत बनकर गिरी है और इसकी चपेट में आने से दस लोगों की मौत हुई है। राज्य के सीमांचल के तीन जिलों अररिया, कटिहार और किशनगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे और बुजुर्ग समेत दस लोगों की मौत गई है। राज्य में पिछले एक महीनें के दौरान करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली के गिरने के कारण हुई है। वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य के अररिया जिले में शुक्रवार को बारिश के दौरान बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से बच्ची, वृद्ध सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रानीगंज के परमानंदपुर में पंचायत के वार्ड तीन में कुछ लोग खेत से मवेशी चराकर घर लौट रहे थे और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आने से 14 वर्षीय बेटे बाबुल की मौत हो गयी।

वहीं आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना परिहारी पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में हुई है यहां पांच साल बच्ची की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में तीसरी घटना रानीगंज प्रखंड व बौसीं थाना क्षेत्र के बसेटी बहियार में हुई यहां आकाशीय बिजली के गिरने से 37 वर्षीय मुमताज अंसारी की मौत हो गई।

जबकि चौथी घटना पलासी प्रखंड के कुजरी पंचायत स्थित बकराडांगी गांव में हुई और पांचवी घटना भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला वार्ड 15 में हुई। यहां धान रोपने के दौरान  आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आकर 54 वर्षीय बिन्दी ऋषिदेव की मौत हो गई। वहीं राज्य के किशनगंज जिले में एक बच्चे समेत 3 की मौत आकाशीय बिजली से हुई।  जबकि दो लोगों की मौत कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड में हुई।