दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली में एमसीडी द्वारा सील की गई बिल्डिंगों को फिर से सील मुक्त करने की चेतावनी दी है। इसके बाद से इलाके में कानून-व्यवस्था का संकट खड़ा हो गया है। इससे पहले रविवार को भाजपा शासित एमसीडी (पूर्व) में एक इमारत की सील खोलने के मामले में तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, इस इमारत को फिर से सील कर दिए जाने पर तिवारी ने कहा कि वह फिर गोकुलपुरी जाकर इमारत की सील हटाएंगे। पहले आए एक वीडियो में तिवारी एक इमारत की सील हटाते दिख रहे हैं। यहां अवैध तरीके से डेयरी चलाई जा रही थी। वीडियो में सरकारी सील को हटाकर दरवाजा खोलते दिख रहे हैं। 

डीसीपी उत्तर-पूर्व अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, 'एससीडी के उप निदेशक की ओर से शिकायत दिए जाने के बाद मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।'

पुलिस के मुताबिक, अगर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही तो रैपिड एक्शन पोर्स (आरएएफ) तैनात की जा सकती है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'वह दोबारा इस इलाके में जा सकते हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अगर उन्होंने इलाके से सील हटाने की कोशिश की तो हम कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें गिरफ्तार करेंगे।'

यह भी दिलचस्प है कि एमसीडी (पूर्व), जिसने तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वहां भाजपा सत्ता में है। तिवारी की अध्यक्षता में ही 'आप' को हराकर भाजपा ने एमसीडी के चुनाव में जीत दर्ज की। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा सांसद तिवारी आने वाले चुनाव में भी दिल्ली भाजपा का चेहरा होंगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह तिवारी का राजनीतिक स्टंट है।