वर्षों से इतजार कर रहे दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से खुशखबरी है, दरअसल सरकार ने फेज-4 की तीन लाइनों को मंजूरी देने के बाद अब इनके निर्माण का पहला चरण शुरू कर दिया है।
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से एक खुशखबरी सामने आई है। वर्षों से इतजार कर रहे दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली सरकार ने फेज-4 की तीन लाइनों को मंजूरी देने के बाद अब इनके निर्माण का पहला चरण शुरू कर दिया है।
इन चारों लाइनों के नक्शे के अनुसार मिट्टी की जांच शुरू कर दी गई है। आने वाले छह महीनों में सब जांच हो जाने के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीएमआरसी ने अगले लगभग पांच वर्षों में इन लाइनों पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा है।
हालांकी दिल्ली में फेज-3 तैयार होने के तुरंत बाद ही फेज-4 का निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन सरकारी मंजूरी में देरी होने के कारण फेज-4 के निर्माण में देरी हो गई।
फेज-चार में प्रस्तावित छह में से अब कैबिनेट तीन लाइनों को मंजूरी दे दी है, जिनमें मौजपुर-मुकुंदपुर, एयरोसिटी-तुगलकाबाद और जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम शामिल हैं। इन लाइनों की कुल लंबाई 61 किमी है, जबकि फेज-4 के तहत तैयार की जाने वाली सभी छह लाइनों की लंबाई 104 किमी होगी।
इन लाइनों में 22.3 किमी दूरी भूमिगत तय होगी, जबकि शेष 39.3 किमी की दूरी के लिए एलिवेटिड ट्रैक होगा। इन लाइनों पर 17 मेट्रो स्टेशन भूमिगत और 29 मेट्रो स्टेशन ऊपरी होंगे। लंबित लाइनों की सूची में नरेला-रिठाला कॉरिडोर, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर शामिल हैं।
Last Updated Apr 2, 2019, 11:07 AM IST