यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर हमला हुआ है। इससे पहले भी उन्हें निशाना बनाया जा चुका है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को सचिवालय के बाहर हमला किया गया। आरोपी की पहचान अनिल शर्मा के तौर पर हुई है। वह नारायणा का रहने वाला है। उसके हाथ में मिर्च थी, जिसे उसने केजरीवाल पर फेंकने का प्रयास किया। इस हमले में आम आदमी पार्टी के नेता का चश्मा भी टूट गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल पर सीएम चेंबर के बाहर ही एक शख्स ने अचानक मिर्ची पाउडर फेंका। तभी सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया। केजरीवाल एक बैठक करके सचिवालय के कमरे से बाहर निकले थे।
केजरीवाल पर हमले का सीसीटीवी फुटेज
#WATCH: CCTV visuals of the incident that took place at Delhi's Central Secretariat where chilli powder fell from a man's hand. He had come to meet Delhi CM Arvind Kejriwal with his grievances. Investigation underway whether it was an attack or powder fell unintentionally pic.twitter.com/OlRrScpmC2
— ANI (@ANI) November 20, 2018
उधर, इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आप ने इस हमले के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा इन हमलों के पीछे है। पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और राघव चढ्ढा ने आरोप लगाया गया भाजपा सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दिन भी सीएम पर हमला करवाना चाहती थी।
Rogue elements who are attacking the Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal are backed by the BJP.
— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2018
They wanted to attack the Chief Minister even on the inauguration of Signature Bridge. : @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/TYCuOU9VNh
आप ने इसे गंभीर बताते हुए दिल्ली पुलिस की बड़ी नाकामी बताया है। पार्टी के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है।
उधर, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट में कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल अपने ऊपर इस तरह के हमले करवाते हैं। पूर्व में भी जिन्होंने उन पर हमले किए वे सभी बाद में आप में शामिल हो गए। मुझे उनके ट्वीट का इंतजार है, जिसमें वह सचिवालय में हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराएंगे।
चाहे 13 का दिल्ली चुनाव हो,14 का LS चुनाव हो,15 का दिल्ली चुनाव हो,17 का पंजाब चुनाव हो हर चुनाव से ठीक पहले @ArvindKejriwal पर हमले क्यों चालू हो जाते है, केजरीवाल जी सबको माफ कर देते है और हमलावर का 2 महीने में हृदय परिवर्तन हो जाता है और वो AAP में शामिल क्यों हो जाता है ?
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 20, 2018
. @ArvindKejriwal जी काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती, अगर काम किया होता तो इस नोटंकी की जरूरत नही पड़ती और हां ट्वीट कर देना "मोदी जी ने मिर्ची देकर भेजा है" । https://t.co/fGX7Ucy2WJ
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 20, 2018
On #Kejriwal Drama Attack pic.twitter.com/loO7sbbhvE
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 20, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पहले भी हमले होते रहे हैं। वर्ष 2016 में एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। उस समय मुख्यमंत्री दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
2014 में केजरीवाल पर एक ऑटो ड्राइवर ने हमला किया था। तब वह उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी में प्रचार कर रहे थे। अक्टूबर 2011 में केजरीवाल पर लखनऊ में एक युवक ने चप्पल से हमला किया था। तब वह लखनऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
Last Updated Nov 20, 2018, 5:41 PM IST