सूरत में कोचिंग सेंटर में आग की घटना के बाद अब राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई। हालांकि मौके पर समय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी बड़ी घटना को टाल दिया और आग बुझाने के साथ-साथ लगभग 50 बच्चों को हॉस्टल से सुरक्षित निकाल लिया गया।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर दमकल विभाग को फोन किया गया और A1/175 स्थित कावेरी गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई और 45 मिनट तक जूझने के बाद आग पर काबू करने लिया गया.

No photo description available.

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक आग हॉस्टल के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी और शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। सबसे पहले हॉस्टेल बेसमेंट की एंट्री पर स्थित इलैक्ट्रिक पैनल में आग लगी और फिर पहला फ्लोर भी आग की चपेट में आ गया। 

खासबात है कि मौके पर समय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने सबसे पहले हॉस्टल से 50 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया और फिर आग बुझाने की कवायद शुरू की।

Image may contain: 4 people, people smiling, people standing

घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. इनमें अधिकतर लोगों को धुएं के चलते सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी लिहाजा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।

Image may contain: one or more people

गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिनों पहले गुजरात के सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना सामने आई थी जिसमें 20 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच के बाद पता चला कि बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर चल रहे कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा था। इस घटना के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तुरंत एक्शन में आते हुए दिल्ली में सभी कोचिंग सेंटर और स्कूलों में फायर सेफ्टी नॉर्म्स को पालने कराने की ड्राइव शुरू कर दी है।