नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनो संक्रमितों की संख्या 8,000 पार हो गई  और  वहीं अब राज्य  कोरोना से मरने वालों की संख्या 106 तक  पहुंच गई थी। हालांकि इससे पहले दिल्ली सरकार मरने वालों की संख्या कम बता रही थी।  लेकिन विवादों के बाद अब दिल्ली सरकार ने अपने आंकड़े में बदलाव किया है और राज्य में कोरोना से 106 लोगों की मौत हुई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है।

राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा किया है।  अभी तक दिल्ली सरकार का दावा था कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 86 है। लेकिन बाद में संख्या के लेकर विवाद उभरने के बाद दिल्ली सरकार ने आंकड़ों को संसोधित किया है और इसके बाद माना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 106 है। दिल्ली सरकार पर कई दिनों से कोरोना से मरने वालों की संख्या को छिपाने का आरोप लग रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार दावा कर रही थी राज्य में कोरोना से कम मौतें हुई हैं। लेकिन जब आंकड़ों को लेकर सवाल उठने लगे तो दिल्ली सरकार ने माना आंकड़ों में अंतर है। लेकिन इसके लिए भी केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की जगह अस्पतालों को भी दोष देना शुरू कर दिया।

दिल्ली में कोरोनना के 359 के ताजा मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,998 तक पहुंच गई है। दिल्ली में मरने वालों में 58 से 60 साल के लोग हैं और मरने वालों  में इनकी हिस्सेदारी 54 फीसदी है। इस बीच दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों को लेकर तीन विशेष श्रमिक ट्रेनें बिहार के भागलपुर, बरौनी और दरभंगा के लिए रवाना हुई। दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकार सभी प्रवासी श्रमिकों के किराए का भुगतान करेगी। वहीं दिल्ली  में मुंबई, अहमदाबाद, पटना और हावड़ा में फंसे लोगों को लेकर ट्रेन दिल्ली पहुंच गई है।