अगर आप नए साल में दिल्ली में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अपने बजट को थोड़ा बढ़ाकर कर चलें। क्योंकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वन टाइम पार्किंग चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ नया पार्किंग चार्ज अगले साल एक जनवरी से लागू होगा। पार्किंग शुल्क 6 से 75 हजार तक बढ़ा है।
-1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा नया पार्किंग चार्ज
अगर आप नए साल में दिल्ली में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अपने बजट को थोड़ा बढ़ाकर कर चलें। क्योंकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वन टाइम पार्किंग चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ नया पार्किंग चार्ज अगले साल एक जनवरी से लागू होगा। पार्किंग शुल्क 6 से 75 हजार तक बढ़ा है।
दिल्ली में नए साल से गाड़ी खरीदना हो गया है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने वन टाइम पार्किंग चार्ज बढ़ा दिया ह। वन टाइम पार्किंग चार्ज बढ़ाने के लिए दिल्ली की तीन नगर पालिकाओं ने अर्जी दी थी। फिलहाल राज्य सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आदेश के बाद अब पार्किंग चार्ज 6,000 से 75, 000 के बीच होगा। नए पार्किंग चार्ज 1 जनवरी 2019 से लागू होंगे। असल में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का इसके पीछे अपने तर्क हैं।
उसका कहना है कि पार्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। पहले प्राइवेट गाड़ी खरीदने के दौरान वन टाइम पार्किंग चार्ज 4000 रुपये देना पड़ता था, अब परिवहन विभाग द्वारा जारी नए आदेश में 75000 रुपये तक अदा करना होगा। इसके अलावा कमर्शियल गाड़ियों पर पार्किंग चार्ज हर साल लगता है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के इस ऑर्डर से टैक्सी चालकों में खासी नाराजगी है। इस आदेश के बाद पार्किंग के लिए वार्षिक शुल्क 10,000 से 25,000 तक हो जाएगा। इससे पहले यह शुल्क 2,500 से 4,000 था। प्राइवेट कार और एसयूवी कार के लिए वन टाइम पार्किंग चार्ज 6,000 से 75,000 के बीच होगा।
ये होंगी पार्किंग दरें.....
पार्किंग चार्ज पहले अब
बस 4000 रुपए 20000 रुपए
आरटीवी (सीएनजी) 2500 रुपये 10 हजार रुपए।
गुड्स वीइकल(एलएमवी) 2500 रुपए 10 हजार रुपये
गुड्स वीइकल(एलएमवी) 4 हजार रुपए और 25 हजार रुपए
Last Updated Dec 22, 2018, 6:24 PM IST