नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का 16 मार्च को भारतीय चुनाव आयोग ने शंखनाद कर दिया। चुनावी तारीख की घोषणा के साथ-साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। इन सबके बीच आम आदमी इस पशोपेश में फंसा है कि क्या आचार संहिता की वजह से सारे कार्य प्रतिबंधित हो गए या फिर किसी कार्य पर आचार संहिता का प्रभाव नहीं भी रहेगा। Mynation Hindi आपको बताने जा रहा है कि कौन-कौन से ऐसे कार्य हैं, जो आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रभावी नहीं होंगे। अपने नियमानुसार गतिशील रहेंगे। 

इन कामों पर नहीं लगता ब्रेक

  1. जिन-जिन सरकारी योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है, उनका कार्य आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी रहेगा।
  2. पुल निर्माण, बाई पास, हाईवे, सड़क, पानी बिजली के जो भी कार्य चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले शुरू हो चुके हैं, वो अनवरत जारी रहेंगे।
  3. जिन योजनाओं में आदर्श अचार संहिता लागू होने से पहले किसे लाभ मिलेगा, इसकी पहचान हो गई हो, वो योजनाएं भी चालू रहेंगी।
  4. पहले से चल रही मनरेगा जैसी योजनाएं आचार संहिता के दौरान भी जारी रहती आईं हैं। 
  5. आचार संहिता लागू होने से पहले नई योजना को मंजूरी मिल चुकी है और उसके लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी हो तो वो चलती रहेगी।
  6. पुलिस और प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग चुनाव आयोग के आदेश पर हो सकेगी।
  7. ड्राइविंग लाइसेंस, जाति-निवास प्रमाण पत्र, जमीन की रजिस्ट्री जैसे काम आचार संहिता के दौरान भी जारी रहेंगे।
  8. सरकारी राशन की दुकान पर मिलने वाला अनाज व अन्य सामान भी अनवरत मिलता रहेगा।
  9. विद्यालय, विश्वविद्यालय एवं स्कूल कालेजों की पढ़ाई और परीक्षाएं भी अपने टाइम टेबल के अनुसार चलती रहेंगी।
  10. जिस दिन जिस क्षेत्र में मतदान होगा, उस दिन स्कूल कालेज बंद रहेंगे। 
  11. राशन कार्ड में नाम जोड़ना , हटाना , पता बदलना या रिन्युअल के कार्य जारी रहेंगे।

ये काम नहीं होंगे

  1. पेंशन फार्म जमा नहीं होंगे।
  2. नए राशन कार्ड नहीं बनेंगे।
  3. नए आर्म्स लाइसेंस नहीं मिलेगी।
  4. किसी भी काम का नया ठेका नहीं दिया जा सकेगा।
  5. विधायक एवं सांसद निधि या जनप्रतिनिधि के कोष से होने वाले कार्य।
  6. नए काम के लिए टेंडर भी नहीं खोला जा सकेगा। .
  7. नए वेकेंसी जारी नहीं होंगे , भर्ती प्रक्रिया बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: Code of Conduct के बाद ठप हुए 23 कौन-कौन से कार्य, किनके लिए लेनी पड़ेगी अनुमति