नई दिल्ली। यूपी के कानपुर के बंशीधर तंबाकू व्यापारी के ठिकानों पर रेड के बाद के के मिश्रा के शौक देखकर आयकर विभाग के अधिकारी भी हतप्रभ रह गए है। अब तक केके मिश्रा के ठिकानों पर करोड़ों रुपए की गाड़ियां, लग्जरी घड़ियां सोने, चांदी, हीरे के जेवरात और बोरो में भारी नोटो की गड्डियां समेत कई अन्य महंगे समान मिले हैं। आईटी टीम को केके मिश्रा के घर से एक प्रिया स्कूटर मिला है जो दो दशक पुराना है लेकिन अभी भी एकदम नया जैसा दिख रहा है उसे इतना संजो  कर रखा गया है। अभी तक की जाँच में आईटी टीम को पता चला है कि 4018 नंबर को के के मिश्रा अपने लिए लकी मानता  है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ये सिर्फ लक का मामला है या कुछ और, इसकी जांच बाकी है।

सभी वाहनों पर मिले एक ही सीरीज के नंबर
कानपुर के तंबाकू कारोबारी के के मिश्रा की जब 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस कर सहित अन्य लग्जरी गाड़ियों की तस्वीर वायरल हुई तो सभी का ध्यान इन गाड़ियों पर लिखे नंबर पर गया। वह सारे नंबर खास थे। जिनके अंक 4018 लिखे हुए थे।

घर में खड़ी दो दशक पुरानी प्रिया स्कूटर को लकी मानता है कारोबारी
आईटी की टीम ने जब सारी गाड़ियों का नंबर मिलान किया तब माजरा समझ में आया कि केके मिश्रा के घर खड़ी दो दशक पुरानी प्रिया स्कूटर का जो नंबर है वही नंबर उसकी हर गाड़ियों में भी है। सूत्रों का कहना है कि पिया स्कूटर उसे वक्त का है जब केके मिश्रा का बिजनेस अपने प्रथम चरण में था। संघर्ष का दौर था। केके मिश्रा स्कूटर से अपना बिजनेस करते थे। केके मिश्रा के दिमाग में यह है कि जब से उनके घर में बजाज का यह प्रिया स्कूटर आया, तब से उनके बिजनेस में अचानक से तेजी आ गई। देखते ही देखते केके मिश्रा ने विशाल अंपायर खड़ा हो गया।

स्कूटर की नियमित की जाती है देखभाल
केके मिश्रा के घरवालों की माने तो या स्कूटर उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ है। इसीलिए उन्होंने इस स्कूटर को घर में बड़े सुरक्षित तरीके से रखा है। समय-समय पर इसकी डेंटिंग पेंटिंग करते रहते हैं। यहां तक किसकी पॉलिश और सिल्वर कोचिंग भी दोबारा कराई जाती है। ताकि स्कूटर एकदम नया दिखाता रहे और उनके लिए लकी साबित होता रहे।

ये भी पढ़ें....

Delhi Accident News: खुशियों के आंगन से लौट रहे युवकों की मातम में बदली यात्रा, जाने वजह