प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दुश्मनों के निशाने पर हैं। माओवादी और आतंकी उन पर हमले की फिराक में हैं। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक के आधिकारिक ई-मेल पर भेजे गए एक धमकी भरे पत्र में पीएम को निशाना बनाने की बात कही गई है। 

सूत्रों के अनुसार, पत्र में दावा किया गया है कि आतंकी इस साल नवंबर में पीएम मोदी की हत्या की कोशिश कर सकते हैं। इस पत्र को इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ समेत सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया गया है। खुफिया एजेंसी ने पीएम मोदी को हत्या की धमकी से संबंधित सूचना मिलने की बात स्वीकार की है। 

इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा यह पत्र पूर्वोत्तर के किसी राज्य के आईपी पते से भेजा गया है। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के अनुसार,  फिलहाल पीएम मोदी की सुरक्षा में लगने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन सुरक्ष ड्रिल में काफी बदलाव किया जा रहा है। दिसंबर तक पीएम मोदी की कई रैलियां प्रस्तावित हैं। इनमें से कुछ रैलियां माओवादियों इलाकों के आसपास भी हैं। 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही माओवादियों से खतरा है। माओवादी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। जून में पुणे पुलिस ने दावा किया था कि उसने माओवादियों के बीच हुए संवाद को इंटरसेप्ट किया है। इससे माओवादियों द्वारा हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, माओवादी पीएम मोदी को 'राजीव गांधी की हत्या की तर्ज' पर निशाना बनाने की फिराक में हैं। 

पुणे पुलिस ने कोर्ट में भी कहा था कि उन्होंने इस संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के आवास से भीमा-कोरेगांव हिंसा के संबंध में पत्र जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, ई-मेल पर यह पत्र किसी 'आर' नाम के शख्स की ओर से लिखा गया है। यह पत्र 'कॉमरेड प्रकाश' नाम के शख्स को  संबोधित करते हुए लिखा गया है। पत्र में राजीव गांधी जैसी घटना का जिक्र है। साथ ही एम-4 असॉल्ट राइफलों और चार लाख राउंड गोलियों के लिए आठ करोड़ रुपये की जरूरत की  बात भी कही गई है।