)
दिल्ली पुलिस के सिपाही की मेरठ में गोली मार कर हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौके से फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोली से घायल सिपाही को हॉस्पिटल में भर्ती करया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए लिपाही के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसएसपी अखिलेश कुमार व एसपी देहात ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम भेज जांच शुरू कर दी।