नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति पीएम मोदी के साथ तीन महिला पत्रकारों की फोटोशॉप की गई तस्वीरें वायरल कर रहा है।  
शिकायतकर्ता का नाम अजय कुमार है और उन्होंने इस तरह की तस्वीरों के प्रसार किए जाने के मामले जांच की मांग की है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। 


अधिवक्ता अजय कुमार ने अपनी शिकायत की कॉपी गृह मंत्रालय को भी भेजी है जिसमें दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच करने और यह फोटो ह्वाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल करने वाले लोगों की पहचान करने की अपील की गई है। 
अपनी शिकायत में कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को भी पार्टी बनाया है क्योंकि यह फोटो सबसे ज्यादा फेसबुक पर ही दिखाई दे रही है। 
कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस तरह की फोटो के प्रसार से ना केवल अवमानना का मामला बनता है बल्कि यह ‘देश की सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ और प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा का भी अपमान है’। 


दिल्ली पुलिस ने इस बाबत माना है कि उन्हें शिकायत की कॉपी मिल गई है और वह इसकी जांच कर रहे हैं।