नई दिल्ली। दिल्ली-उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 55 घंटे का लॉकड़ाउन आज से लागू कर दिया है। लिहाजा गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर को 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक सील कर दिया है।  दिल्ली से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, सभापुर, लोनी, सीमापुरी समेत प्रत्येक बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगी रहेगी। हालांकि जिन लोगों के पास सरकार द्वारा जारी पास हैं। उन्हें इसकी अनुमति होगी।

जानकारी के मुताबिक यूपी के दिल्ली से सटे इन बॉर्डरों पर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग व वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी को भी बार्डर के दिल्ली जाने और आने को लेकर मनाही होगी। वहीं  जिनके पास सरकारी अनुमति के पास है वह सीमा के जरिए आवाजाही कर सकेंगे। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि यूपी से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहनों की सीमा पर जांच होगी। जिन लोगों के पास अनुमित होगी। वह सीमा पार कर सकेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों व लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी।


रोजाना तीन लाख वाहनों की होती है आवाजाही

यूपी और दिल्ली बॉर्डर से रोजाना करीब तीन लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है वहीं बॉर्डर सील होने के कारण दिल्ली नौकरी करने वाले और गाजियाबाद और नोएडा में नौकरी करने वालों के लिए दिक्कतें होंगी। 

ये लोग कर सकेंगे बॉर्डर पार 

राज्य सरकार के मुताबिक आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, कोरोना योद्धाओं, स्वच्छताकर्मियों व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों के आने जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। वहीं आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इसके साथ ही मालवाहक वाहनों के आवागमन,राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन और रेलयात्रियों व हवाईयात्रियों के आने जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।