असल में पार्टी के एक धड़े का मानना है कि पार्टी में अहम पदों पर ऐसे नेता बैठे हुए हैं जो हमेशा से ही पिछले दरवाजे से इन पदों पर पहुंचे हैं। जो युवा और कार्य करने वाले नेताओं की दरकिनार कर रहे हैं। लिहाजा बड़े फेरबदल की मांग की जा रही है।
नई दिल्ली। कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर दबाव बढ़ाता जारहा है और बदलाव के लिए कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिया है। लिहाजा सोनिया गांधी ने बदलाव की मांग को देखते हुए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है। पार्टी के सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
असल में पार्टी के एक धड़े का मानना है कि पार्टी में अहम पदों पर ऐसे नेता बैठे हुए हैं जो हमेशा से ही पिछले दरवाजे से इन पदों पर पहुंचे हैं। जो युवा और कार्य करने वाले नेताओं की दरकिनार कर रहे हैं। लिहाजा बड़े फेरबदल की मांग की जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को लेकर भी पार्टी का एक धड़ा बदलाव चाहता है और पिछले दिनों ही कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि कांग्रेस में अगर गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होता है तो उन्हें कार्य करने में कोई परेशान नहीं होगी। वहीं पिछले राहुल गांधी ने भी कहा था कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस में नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो। लेकिन कांग्रेस ने अंतत सोनिया गांधी को ही कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
माना जा रहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति बैठक सोमवार को होगी और इसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं दो सप्ताह पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी के कई नेताओं ने बदलाव के लिए पत्र लिखा। हालांकि पार्टी के निष्कासित संजय झा ने इस बारे में खुलासा किया था लेकिन तब कांग्रेस ने इस दावे को खारिज किया था कि इस तरह की चिट्ठी सोनिया गांधी को लिखी गई है। असल में सीडब्ल्यूसी में फिर चुनाव कराने और नए सिरे से जिम्मेदारी तय करने की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन पहले से पदों में जमे ये नहीं चाहते हैं। फिलहाल कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में सभी स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों को बुलाया गया है। वहीं माना जा रहा है कि राहुल गांधी समर्थक नेता एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की गुजारिश करेंगे।
Last Updated Aug 23, 2020, 2:08 PM IST