आज (8 नबंवर) नोटबंदी के 2 साल हो गए हैं। नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर काग्रेस ने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर के हमला बोल दिया है।
मोदी सरकार ने दो साल पहले नोटबंदी (Demonetisation) का फैसला लिया था ताकि देश में कालेधन का व्यापार खत्म हो जाए। इस अभियान से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ा था। जहां बहुत लोगों ने इस नोटबंदी का मोदी सरकार का समर्थन किया तो वहीं कई ने उल्लंघन भी किया था।
अपोजिट पार्टियों ने भी इस फैसले को जी जान से उल्लंघन किया था। लेकिन अब नोटबंदी के फैसले को आज दो साल हो गए हैं इस मौके पर कांग्रेस के मंत्रियों ने अपना तंज कस लिया है और साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर के नोटबंदी पर नारजगी जताई है।
ममता ने ट्वीट में लिखा है, 'नोटबंदी आपदा की आज दूसरी सालगिरह है। इसे लागू करने के वक्त मैंने इसके दुष्परिणाम बताए थे, अब प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, आम लोग और विशेषज्ञ भी मेरी कही बातों पर सहमति जता रहे हैं।' पश्चिम बंगाल की सीएम ने अपने इस ट्वीट के साथ #DarkDay लिखा है।
#DarkDay The government cheated our nation with this big #DeMonetisation scam. It ruined the economy and the lives of millions. People will punish those who did this
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2018
ममता यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक दूसरा ट्वीट भी किया और उसमें लिखा, 'सरकार ने देश को धोखा देकर नोटबंदी घोटाला किया था। इसने अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया था। जिन्होंने ऐसा किया था, जनता उन्हें दंडित करेगी।'
#DarkDay Today is the second anniversary of #DeMonetisation disaster. From the moment it was announced I said so. Renowned economists, common people and all experts now all agree.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2018
वहीं कांग्रेस के मुख्य विपक्षी दल ने नोटबंदी की सालगिरह पर देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनके अर्थव्यवस्था को बर्बाद और तहस-नहस किया है।
तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में नोटबंदी कर के दे की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
Last Updated Nov 8, 2018, 11:26 AM IST