Deoria Hatyakand News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आपसी रंजिश में एक पक्ष ने परिवार के एक सदस्य की हत्या का बदला लेते हुए दूसरे पक्ष के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। गांव में सुबह-सुबह 6 लोगों की हत्या से चीख-पुखार मच गई। सीएम योगी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लिए आज की सुबह काल साबित हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुखार से हर किसी का कलेजा कांप गया। हर कोई सन्न था कि आखिर हुआ क्या, तभी निकली एक घर से पांच लांशे जिसे देखकर हर किसी के मुंह से चीख निकल गई। जमीनी विवाद में एक हत्या के बदले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर डीएम,एसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे। सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है। घटना से इलाके में भारी तनाव है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी को तैनात किया गया है।
एक झटके में खत्म हो गया परिवार
देवरिया के रूद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक जमीन को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच रंजिश थी। अक्सर दोनों पक्षों में तनातनी होती थी। जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा करते थे लेकिन सोमवार सुबह प्रेम यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं है लेकिन प्रेम यादव के परिवार ने सत्य प्रकाश परिवार पर शक करते हुए उनके घर धावा बोल दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तबतक एक हत्या के बदले में 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जो सामने आया उसे गोली मार दी, गला काट दिया। इस खूनी संघर्ष में बच्चों को भी नहीं बख्शा गया।
मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान
एक गांव में 6 लोगों की हत्या से पुलिस थानों में हड़कंप मच गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना पर दुख जताया है। साथ ही वह खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले को लेकर DGP ने देवरिया SP से रिपोर्ट मांगी है। उधर दूसरी ओर लॉ एंड आर्डर SDG प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना आपसी रंजिश की है। कहासुनी के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले की जांच जारी है।
जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2023
एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत…
रंजिश में तहस-नहस हो गया परिवार
आरोपियों ने एक हत्या का बदला लेने के लिए नहसंहार कर दिया। हथियारों और असलहों से लैस हमलावरों ने सत्यप्रकाश, उसकी पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला जबकि एक बेटे का इलाज चल रहा है। 6 हत्याओं से पूरा गांव हिल गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है, दोनों परिवारों में जमीन को लेकर आपसी रंजिश थी।
Last Updated Oct 2, 2023, 6:39 PM IST