रांची। झारखंड की नवनियुक्त हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का भी बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास गृह, जेल, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग को रखा है तो कांग्रेस के कोटे से मंत्री रामेश्वर उरांव को योजना-वित्त, वाणिज्यिक कर, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग का विभाग आवंटित किया है।

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य, पंचायती राज और एनआरईपी-विशेष विभाग) का मंत्री बनाया है। तो राजद के कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता को श्रम, रोजगार और प्रशिक्षण विभाग आवंटित किया है। राज्य में सोरेन सरकार ने मंगलवार को ही कैबिनेट का विस्तार किया था जबकि उससे पहले हेमंत सोरेन के साथ एक जेएमएम, एक कांग्रेस और एक राजद के मंत्री ने शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण में सभी विपक्षी दलों  के नेता मौजूद थे। 

हेमंत सोरेन ने विभागों का बंटवारा करते हुए चंपई सोरेन को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और परिवहन विभाग,हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण और पंजीकरण विभाग, जोबा मांझी को नई महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, जगन्नाथ महतो स्कूली शिक्षा और साक्षरता, आबकारी और निषेध विभाग, मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल और स्वच्छता मंत्री विभाग का मंत्री बनाया है।

राज्य में महतो और ठाकुर के साथ ही सोरेन, अंसारी और मांझी पहली बार मंत्री बने हैं। इसके साथ ही बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण और आपदा प्रबंधन विभाग, बादल पतरालेख को कृषि, पशुपालन और सहकारिता बनाया गया है। राज्य में मंगलवार को ही सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी और नियमों के मुताबिक राज्य में 12 मंत्री हो सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को सत्ता से बाहर  किया था।